डॉ. अमिताभ विक्रम द्विवेदी का जन्म लखनऊ में हुआ । जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय से भाषा विज्ञान तथा केन्द्रीय अंग्रेजी और विदेशी भाषाएँ संस्थान से अंग्रेजी साहित्य की शिक्षा प्राप्त करके वर्ष 2008 में आप श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर पद पर मनोनीत हुए । आपकी दो पुस्तकें, 'ए ग्रैमर ऑफ हाड़ौती' (2012) और 'ए ग्रैमर ऑफ भदरवाही'(2013), लिंकोम यूरोपा अकैडमिक पब्लिकेशन्स (म्यूनिक) से प्रकाशित हो चुकी हैं । आपकी सत्तर से अधिक अँग्रेजी कविताएँ विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं, संकलनों, और जरनलों में प्रकाशित हो चुकी हैं । अभी हाल में आपकी कविता 'मदर' को पलग्रेव पब्लिकेशन्स से प्रकाशित 'मदरहुड एण्ड वार : इंटरनेशनल पर्सपेकटिव्स' में प्रस्तावना के रूप में शामिल किया गया । चिनार का सूखा पत्ता आपका पहला हिन्दी कविता संग्रह है ।