डॉ योगेन्द्र - मुंगेर जिला के महसोनी नामक गांव में पहली सितंबर 1958 को जन्मे श्री योगेन्द्र की उच्चतर शिक्षा भागलपुर विश्वविद्यालय में हुई जहां से उन्होंने हिन्दी साहित्य में एम.ए. तथा ‘हिन्दी के आधुनिक नाटकों का समाजशास्त्रीय अध्ययन (1950 - 80)’ विषय पर प्रो. राधाकृष्ण सहाय के निर्देशन में पी-एच. डी. की उपाधियां अर्जित कीं। ‘गंगा को अविरल बहने दो’ पुस्तक का संपादन करने के अतिरिक्त उन्होंने परिवर्तन’,कलकत्ता तथा ‘नयी बात, भागलपुर में कुछ समय तक सम्पादकीय सहकर्मी के रूप में भी काम किया। देश की प्रमुख पत्र-पत्रिकाओं में इनकी कविताएं, लेख एवं व्यंग्य रचनाएं प्रकाशित होती रही हैं। सम्प्रति भागलपुर के एक माध्यमिक विद्यालय में हिन्दी शिक्षक हैं। सम्पर्क : सियाराम नगर, भीखनपुर भागलपुर-842001