लेखक श्री दिव्य आदित्य की शैक्षणिक योग्यता कम्प्यूटर इंजिनीयरिंग में परास्नातक की है| इन्होने यह निर्णय लिया है कि ये शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों को “नवाचारी” (Innovative) तरीके से संस्कारयुक्त शिक्षा उपलब्ध करावें| इसके लिए ये बिहार के पटना जिले के बिहटा स्थित “देवकुली” गाँव में एक ‘माडल’ विद्यालय की स्थापना किया है, जिसका नाम “Innovative Mind School” रखा है| लेखक की पहचान पठन पाठन के क्षेत्र में बच्चों को आधुनिक, वैज्ञानिक, संस्कारी एवं नवाचारी शिक्षा सहज, सरल, साधारण एवं बोधगम्य तरीके से देने के लिए है| लेखक द्वय की कई पुस्तके हैं|