जन्म: 8 अप्रैल, 1938; उत्तर प्रदेश के गाज़ीपुर जनपथ के डेहमा गाँव में। शिक्षा: आठवीं कक्षा तक गाँव में, इंटर तक लखनऊ में। स्नातक से डी-लिट्. तक की पढ़ाई इलाहाबाद विश्वविद्यालय से। नौकरी: 1965 में दिल्ली के राजधानी कॉलेज में व्याख्याता के पद पर नियुक्ति। 1971 में दिल्ली विश्वविद्यालय में योगदान। 1993 में प्रोफेसर तथा विभागाध्यक्ष बने। उसी पद पर रहते हुए 2003 में सेवानिवृत्त हुए। लेखन: 1957 से ही निकष, कल्पना, लहर, राष्ट्रवाणी, वसुधा, अजंता आदि जैसी प्रतिष्ठित पत्रिकाओं में कविताएँ और आलेख प्रकाशित । प्रकाशित कृतियाँ: मध्ययुगीन रोमांचक आख्यान (1970), आधुनिक साहित्य और इतिहासबोध (1982), सृजनशीलता का संकट (1991) आदि।