This is an ebook only and can't be downloaded and printed.
Add To BookRack
Title:
Lokpriya Cinema Aur Samajik Yatharth
Description:
अपनी इस शक्ति के कारण ही सिनेमा का प्रभाव किसी भी अन्य कला विधा के मुकाबले कहीं ज्यादा है । लोकप्रिय सिनेमा के प्रभाव की इस व्यापकता और शक्ति को देखकर यह जरूरी हो जाता है कि हम उस पर गंभीरता से विचार करें । सिनेमा समाज के राजनीतिक, सामाजिक और सांस्कृतिक जीवन को कई रूपों में और कई ढंग से अभिव्यक्त और प्रभावित कर रहा है । यह प्रभाव न तो पूरी तरह नकारात्मक है और न ही सकारात्मक ।