This is an ebook only and can't be downloaded and printed.
Add To BookRack
Title:
I Am Rahuldas Not Devdas
Description:
देवदास सामंतवादी युग की विद्रूपताओं का रूपक था जबकि राहुलदास अपने समकाल की विडंबनाओं का कोलाज है। वह अमीर घराने से नहीं है। सुदूर देहात से है, जहां उसके अनपढ़ पिता मामूली किसान हैं। मेहनत, मजदूरी और जवाबदेह संवेदनशीलता उसके किरदार की जन्मजात पहचान है। राहुलदास महानगर से गांव नहीं लौटता। वह गांव से महानगर जाता है। उसकी कोई बालसखा भी नहीं है।