This is an ebook only and can't be downloaded and printed.
Add To BookRack
Title:
Hindi Kavita Aadhi Shatabdi
Authors:
Description:
हिंदी कविता अपनी सारी दिशाहीनता के बावजूद पूँजी के महावृत्तांत से टकराने का, या कम से कम उसके बाहर रहने का, प्रयत्न कर रही है। उसकी सार्थकता का यह सबसे प्रमुख कारण है। जागरूकता का अर्थ राजनीतिक वक्तव्य नहीं है, कलात्मकता का अर्थ यथार्थ से पराङमुखता नहीं है। इस दृष्टि से हिंदी की समकालीन कविता अपनी पूर्ववर्ती परंपरा से सीखकर आगे बड़ी है, उसके इस विकास को पहचानने का एक प्रयास इन निबंधों में है