सितम्बर 22 1979 को राजापुर , बान्दा में जन्म। वर्तमान में लखनऊ में गठिया-रोग-विशेषज्ञ के रूप में कार्यरत। वृत्ति से चिकित्सक होने के कारण लोक-कष्ट और उसके निवारण से सहज जुड़ाव। साहित्य के प्रति गहन अनुराग आरम्भ से। अनेक कविताएँ-कहानियाँ विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। साथ ही दो उपन्यास 'परमारथ के कारने' और 'अधूरी औरत' भी। सामाजिक मीडिया पर भी अनेकानेक वैज्ञानिक-स्वास्थ्य-समाज-सम्बन्धी लेखों-जानकारियों के माध्यम से सक्रिय।