Jayprakash Bharati

#

About Author

जीवन-परिचय- साहित्यिक शैली में रचित विविध वैज्ञ‍ानिक विषयों के लेखक ओर बाल-साहित्‍य सफलतम साहित्‍यकार जयप्रकारश भारती का जन्‍म 2 जनवरी सन् 1936 ई. में उत्तर प्रदेश के प्रमुख नगर मेरठ में हुआ था। इनके पिता श्री रधुनाथ सहाय मेरठ के प्रसिद्ध एडवोकेट और कांग्रेस के स्रिय कार्यकर्त्ता रहे हैं। भारती जी ने बी. एस-सी. तक की शिक्षा मेरठ में ही पूरी की। छात्र - जीवन में इन्‍होंने अपने पिता को अनेक प्रकार की सामजिक गतिविधियों में संलग्‍न देखा, अत: स्‍वाभाविक रूप से इन पर भी अपने पिता का व्‍यापक प्रभाव पड़ा। परिणामस्‍वरूप प्रयप्रकाश जी ने भी समाजसेवी संस्‍थाओं में प्रमुख रूप से भाग लेना आरम्‍भ का दिया। साक्षरता के प्रसार में इन्‍होंने उल्‍लेखनीय योगदान दिया ता अनेक वर्षों तक मेरठ में 'नि:शुल्‍क रात्रि पाठशाला' का संचालन किया। 69 वर्ष की आयु में 5 फरवरी 2005 को इनका देहवसान हो गया। सम्‍पादन के क्षेत्र में इनकी विशेष रुचि रही। इन्‍होंने 'सम्‍पादन-कला-विशारद' की उपाधि प्राप्‍त करके मेरठ से प्रकाशित 'दैनिक प्रभाव' तथा दिल्‍ली से प्रकाशित 'नवभारत टाइम्‍स' में पत्रकारिता का व्‍यावहारिक प्रशिक्षण प्राप्‍त किया। ये अनेक वर्षों तक दिलली से प्रक‍ाशित 'साप्‍ताहिक हिन्‍दुस्‍तान' के सह-सम्‍पादक भी रहे। इन्‍होंने प्रख्‍यात बाल-पत्रिका 'नन्‍दन' कें सम्‍पादक-पद को नवम्‍बर 2004 तक सुशोभित करते हुए 31 वर्षों तक इनका पत्रिका का सम्‍पादन किया।