Amit Kumar Verma

#

About Author

लखनऊ में जन्मे डॉ. अमित कुमार वर्मा, विगत 14 वर्षों से संगीत शिक्षण कार्य में संलग्न है.

आपने यू.जी.सी. नेट तथा ‘संगीत निपुण’ के अतिरिक्त भातखंडे संगीत संस्थान, लखनऊ से पीएच.डी. की उपाधि प्राप्त की.

देश के विभिन्न सांस्कृतिक एवं सांगीतिक समारोहों - सा.मा.पा. संगीत सम्मलेन, नई दिल्ली; सप्तक संगीत समारोह, अहमदाबाद; विवेकानंद शैक्षणिक एवं संस्कृतिक उत्सव, झारखण्ड; विश्व सांस्कृतिक महोत्सव, नई दिल्ली; पं. रंगनाथ मिश्र स्मृति संगीत समारोह, नई दिल्ली; कल के कलाकार, सुर सिंगार संसद, मुंबई, आदि में प्रस्तुतियां दे चुके है.।

आपको 'उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी सम्मान', सम म्यूजिक सोसाइटी, नई दिल्ली द्वारा ‘तबला श्री’ सम्मान से तथा सुर सिंगार संसद, मुंबई द्वारा 'तालमणि' की उपाधि से सम्मानित किया जा चुका है.

तीन दर्जन से अधिक लेखों के साथ आपकी तीन पुस्तकें Tabla.Com:The Essentials of Tabla Playing (2010), अंतर्मन का संगीत (2012), Research Methodology in Indian Music (2017) संगीत में काफी लोकप्रिय है.

इसके अतिरिक्त देश की विभिन्न पत्रिकाओं में लेखों का प्रकाशन होता रहता है.