This is an ebook only and can't be downloaded and printed.
Add To BookRack
Title:
Shabdon Mein Patthar
Authors:
Description:
पत्थर की लकीर, मील का पत्थर, काला पत्थर, सफेद पत्थर, लाल पत्थर आदि.आदि ये पत्थर क्या कहते हैं! इन सबकी प्रतीकात्मकता इन्हें अर्थवान बनाती है। ये सबके लिए प्रतीकार्थ प्रस्तुत करते हैं। कथा.साहित्य में राजी सेठ की सृजन.प्रतिष्ठा प्रतिष्ठित है। वही काव्यभाषा आपकी कविताओं को अर्थवान बनाती है। पत्थर अडिग वृत्ति का द्योतक है। राजी सेठ इस वृत्ति की व्यावहारिकी हैं, इनकी कविताएँ भी इसका संवरण करती हैं।